IND vs AUS 1st ODI: Hardik Pandya score fastest 1000 runs in ODI cricket for India| वनइंडिया हिंदी

2020-11-27 186

India batsman Hardik Pandya smashed a 31-ball 50 while chasing a mammoth target of 375 against Australia in the first ODI in Sydney on Friday.Pandya, who made his ODI debut against New Zealand in Dharamsala in 2016, completed 1,000 ODI runs. He took 55 matches to reach the landmark

हार्दिक पांड्या वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पांड्या ने केदार जाधव को पीछे छोड़ा है। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के नाम है, जिन्होंने 767 गेंदों में एकदिवसीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए थे, जबकि हार्दिक ने 857 गेंदों में ये कमाल किया है।

#INDvsAUS1stODI #HardikPandya #ShikharDhawan